Category: Uncategorized

  • दोहरी जुबान है, किससे बात करें… एमजे अकबर ने क्यों कहा- पाकिस्तान से बातचीत धोखे से ज्यादा कुछ नहीं

    एमजे अकबर ने डेनमार्क में कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ एक धोखा है. नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के पास एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के इस धोखे को बेनकाब कर दिया है.

    ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में दुनिया को अवगत कराने के लिए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में डेनमार्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया. इस डेलिगेशन में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने डेनमार्क (MJ Akbar In Denmark) के कोपेनहेगन में पाकिस्तान को दोहरे चेहरे वाला देश बताया. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए एमजे अकबर ने पाकिस्तान की दोहरी जुबान को लेकर भी उस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि पाक की शहबाज शरीफ सरकार दोहरी जुबान वाली है. बातचीत के लिए उनका दृष्टिकोण भी धोखे के अलावा और कुछ नहीं है.  पीएम मोदी ने उनको दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. इसीलिए उनके धोखे में न आएं.

    पाकिस्तान के दो चेहरे, किससे बात करें?

    एमजे अकबर ने कहा कि अच्छे दोस्त भी आपसे पूछेंगे कि आप पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? तो उनको बताइए कि पाकिस्तान में दोहरे चेहरे वाली सरकार है, हम किस चेहरे से बात करें? पाकिस्तान में दोमुंही सरकार है, हम किस जुबान से बात करें? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जहरीली जुबान से बातचीत करता है, और जब जुबान जहरीली हो तो  बहुत तकलीफदेह होती है. 

    पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ धोखा

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ एक धोखा है. नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के पास एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने वास्तव में पाकिस्तान के इस धोखे को बेनकाब कर दिया है. जेनेटिक डिसऑर्डर वाले देश को होश में लाने के लिए किसी ने अब तक इतनी कोशिश नहीं की. 

  • GT vs MI: रोहित से लेकर सुदर्शन तक, इन रिकार्ड्स के लिए हमेशा याद रखा जाएगा IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला

    आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों की धूम दिखी. विजेता टीम की तरफ से जहां रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं जीटी की तरफ से साईं सुदर्शन का बल्ला एक बार फिर से जमकर चला. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. मैच के दौरान कुछ प्रमुख रिकॉर्ड भी बने, जो इस प्रकार है- 

    मुंबई ने प्लेऑफ में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 

    एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब रही, जो किआईपीएल इतिहास के प्लेऑफ या नॉकआउट मुकाबलों में किसी टीम की तरफ से बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस का ही कब्जा है. जीटी ने 2023 के एक प्लेऑफ मुकाबले में तीन विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे. 

    आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे बैटर बने रोहित शर्मा 

    बीते कल पारी का आगाज करते हुए रोहित शर्मा ने कुल 50 गेंदों का सामना किया. इस बीच 162.00 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके साथ ही आईपीएल में उनके 7000 रन भी पूरे हो गए हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि केवल विराट कोहली (8618) ने ही हासिल की है.

    खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने आईपीएल में 271 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 266 पारियों में 29.82 की औसत से 7038 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है. 

    आईपीएल में 300 से अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ‘हिटमैन’ शर्मा

    यही नहीं रोहित शर्मा आईपीएल में 300 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. जिन्होंने 357 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद अब दूसरे स्थान पर 302 छक्कों के साथ रोहित शर्मा आ गए हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा की तरफ से लगाए गए इन छक्कों में से 251 छक्के एमआई, जबकि 51 छक्के डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए आए हैं. आईपीएल में एक टीम की तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (291) के नाम दर्ज है.

    आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने सुदर्शन

    साईं सुदर्शन आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. जिन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे. दूसरे स्थान पर शुभमन गिल काबिज हैं. गिल ने 2023 में 890 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने 2022 ने 863 रन बनाए थे. चौथे स्थान पर 848 रनों के साथ डेविड वॉर्नर काबिज हैं. वॉर्नर का बल्ला भी 2016 में खूब गरजा था. अब पांचवें स्थान पर सुदर्शन आ गए हैं. जारी सीजन में उन्होंने 759 रन बनाए हैं. 

    200 रन का लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई ने 19वीं बार हासिल की जीत 

    आईपीएल में 200 या 200 से अधिक रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई की जीत का सिलसिला जारी है. बीते कल टीम ने 19वीं बार 200 या 200 से अधिक के रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की है. 

    राशिद खान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 

    आईपीएल के 18वें सीजन में करामाती खान का जलवा कुछ खास देखने को नहीं मिला. इस बार उनकी जमकर धुलाई हुई. उनके खस्ता हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस बार उनके खिलाफ कुल 33 छक्के लगे, जो एक आईपीएल सीजन में किसी गेंदबाज के खिलाफ लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं. 

  • मई का अजब-गजब मौसम! पसीना निकाल देने वाली गर्मी में बारिश ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड

    मई-जून की गर्मी का नाम सुनते ही पसीने छूट जाते थे, खैर वो अब गुजरे जमाने की बात हो गई. अब सब कुछ मानो अलग सा है. ऐसा लगता है जैसे मौसम को किसी की नजर लग गई है. गर्मी में ठीक से गर्मी नहीं पड़ रही. सर्दी में सर्दी का एहसास ठीक से नहीं हो पा रहा. त्वचा झुलना देने वाले लू के मौसम में ठंडी हवाएं (Weather Change In India) चल रही हैं. मई की गर्मी अब मची ही कहां. मौसम का तो जैसे रंग-ढंग ही बदल गया है. इसका बड़ा उदाहरण दिल्ली और कर्नाटक की बारिश हैं.

    दिल्ली में मई महीने में बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. 1991 के बाद सबसे ज्यादा बारिश यहां इस महीने दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, इस बार मई में यहां सबसे ज्यादा 188.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 202 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले साल 2008 में मई में 165 मिमी वर्षा हुई थी. आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी के लिए फेमस मई में दिल्ली में इस साल हीटवेब चली ही नहीं. हालांकि कई मौकों पर ठंडी हवाएं जरूर महसूस की गईं. 

    दिल्ली-एनसीआर में मई में कई बार आंधी-तूफान आए और तेज़ हवाएं चलीं. इसकी वजह से हुई घटनाओं में 10 लोगों की जान भी चली गई. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में 2, 17, 21, और 25 मई को खूब बारिश हुई थी. 

    देश में ज्यादातर जगहों का मौसम मई (May Weather In Country) महीने में कुछ बदला-बदला सा रहा, जिन दिनों में लोग झुलसा देने वाली गर्मी और पसीने तर हो जाते हैं इस साल वहां का नजारा कुछ अलग सा रहा.

  • पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला… शांगरी-ला डायलॉग में बोले CDS अनिल चौहान

    भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग में पड़ोसी देश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवाज शरीफ को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से हमें हमेशा धोखा ही मिला है.

    भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मु्द्दे पर आईना दिखाया. सिंगापुर में 22वें शांगरी-ला डायलॉग में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत नहीं बदला, बल्कि रणनीति भी बदली है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में पल रहे आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारत अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्‍तान की पोल खोल रहा है.

    सीडीएस ने कहा कि स्वतंत्रता के समय पाकिस्तान कई मापदंडों पर आगे था, लेकिन आज भारत जीडीपी, सामाजिक सद्भाव और विकास में अग्रणी है. यह प्रगति एक दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाती है. भारत ने पाकिस्‍तान के साथ बेहद संबंध करने की काफी कोशिश की है.

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, ‘अब भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हम बिना किसी रणनीति के काम नहीं कर रहे हैं. जब हमें स्वतंत्रता मिली, तो पाकिस्तान हर पैमाने पर हमसे आगे था, सामाजिक, आर्थिक, प्रति व्यक्ति जीडीपी. आज, भारत हमारी अधिक विविधता के बावजूद, सभी मोर्चों, आर्थिक प्रदर्शन, मानव विकास और सामाजिक सद्भाव पर आगे है. यह संयोग से नहीं हुआ, यह दीर्घकालिक रणनीति का परिणाम है. कूटनीतिक रूप से हमने 2014 की तरह ही संपर्क किया है, जब पीएम ने नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. लेकिन ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है, अगर हमें बदले में केवल शत्रुता मिलती है, तो अभी के लिए अलगाव ही एक अच्छी रणनीति हो सकती है.’

  • गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा… भोपाल से PM मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

    पीएम मोदी ने भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की बेटियों के लिए किए गए तरक्की के कामों का जिक्र किया. पहलगाम हमले में बेटियों के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी. ये चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई. ऑपरेशन सिंदूर (PM Modi On Operation Sindoor) आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है.जहां पाकिस्तानी सेना से सोचा तक नहीं था वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया. सैकड़ों किमी. भीतर घुसकर मिट्टी में मला दिया.

    ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकवादियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा. घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आंतकियों की मदद करेगा उसको भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम ने कहा कि अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है कि अगर तुम गोली चलाओगे तो मान कर चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.

    सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना

    पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम मेंमहिलाओं के लिए किए गए सरकारी कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चाहें उनके बैंक खाते हों या उसको सशक्त बनाने की योजनाएं. सरकार ने इस दिशा में अहमकदम उठाए.  पीएम मोदी ने भोपाल से पूरे देश को ड्रोन दीदी अभियान के बारे में भी बताया. सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि रामभक्ति में रंगे हनुमान जी भी सिंदूर को ही सिंदूर को ही धारण किए हुए हैं. यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है. पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया बल्कि हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया और समाज को बांटने की कोशिश की.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!